Why does Earth appear blue in space? अंतरिक्ष में पृथ्वी नीला क्यों दिखती है?

नमस्कार दोस्तों आज की इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे पृथ्वी अंतरिक्ष से नीला क्यों दिखाई देती है? यह एक दिलचस्प सा क्वेश्चन है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि हमारे पास जितनी भी सेटेलाइट फुटेज है पृथ्वी की चाहे वह गूगल मैप से लिया गया हो या फिर किसी सेटेलाइट के द्वारा लिया गया है सभी जगह आपको पृथ्वी नीला ही दिखाई देगी किसी और रंग में नहीं दिखाई देती है लाल पीला हरा ऐसा कोई रंग पृथ्वी का नहीं होता है। इसका कारण यह है कि पृथ्वी की जमीन के सतह के ऊपर केवल गैस एसी पाए जाते हैं चाहे वह हर हार्मफुल गैस हो जैसे सलफर डाइऑक्साइड या प्रयोगशाला गैस फॉर नाइट्रोजन। 

ठीक इसी तरह हमारे जमीन के सदा के ऊपर बहुत सारे गैसेस पाए जाते हैं और अंतरिक्ष में भी बहुत सारे गैसेस पाए जाते हैं उनमें से एक ओजोन गैस होता है जिसका केमिकल फार्मूला होता है O3 जो हमें अल्ट्रा वाले ट्रेन से और बहुत सारे रेडिएशन से बचाता है जो कि सूर्य द्वारा निकाली जाती है इसका रंग ही नीला होता है और या पृथ्वी के कई सारे शब्दों में या एक सता होती है जिससे हमें प्रकृति रोटेट करती है संघ के बहुत सारे रेडिएशन के किरणों से। तो यही एक कारण है जिसकी वजह से पृथ्वी जो है वह नीला दिखाई देती है अंतरिक्ष से और हर जगह जो भी फुटेज है आपके पास उसमें सभी में नीली ही दिखाई देती है फुटेज। 

एक महत्वपूर्ण जानकारी यदि हम पोलूशन करते जाएं पोलूशन करते जाएं CO2 ज्यादा से ज्यादा रिलीज हो तो यह सबसे बड़ा कारण है कि ओजोन लेयर डिप्लीशन होने का या फिर समाप्त होने का देखने के बजाय किसी और की दिखाई दे सकती है का काला लाल। तो अगर हमारी सलाह माने तो कृपया बहुत कम ही इंधन वाले इंजनों का प्रयोग करें जब ज्यादा महत्वपूर्ण हो तभी अंदर वाले व्यंजनों का प्रयोग करें अन्यथा किसी छोटे से काम के लिए आप खुद भी काम कर सकते हैं पैदल जा सकते हैं पैदल आ सकते हैं इसमें कोई अंदर नहीं जलता है और पैसे भी नहीं लगते है।किसी को दिखाने से बढ़िया है की अपने आप को इतना बेहतर बनाना कि हम को किसी सहारे की जरूरत ना हो कि हम इसके कारण हम खूबसूरत दिख रहे हैं अब्दुल कलाम किसी के सहारे चर्चा में नहीं है लोगों के दिलों में ऐसे नहीं बसते उन्होंने जो कुछ भी किया है वह उसकी वजह से लोगों में बसते हैं इसलिए काम महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है हमारे जीवन को निखारने के लिए वरना बहुत सारे राजा जो है अपनी शान और शौकत के लिए कितने मासूमों पर अत्याचार किया पर वे आज की नई याद रखे जाते पर हालांकि बहुत सारे वीर योद्धा भी थे जो कि अपने काम से चर्चा में आए और आज भी है और आज भी हम आप जानते हैं तो मुझे किसी की नाम लेने की जरूरत नहीं है हमें अपने आप पर काम करने की जरूरत है। तो ब्लॉक अच्छा लगा होगा तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा कीजिएगा मिलते हैं फिर अगले किसी न्यू ब्लॉक में किसी अन्य टॉपिक के साथ तब तक के लिए ओके बाय।

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post